Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजीटिव

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजीटिव




Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना पॉजीटिव



मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj singh chouhan) एक बार फिर कोविड पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाए गए हैं.

उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. ट्वीट कर सीएम शिवराज ने कहा है कि 'मैंने अपना RTPCR टेस्ट कराया है जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया हूं. मुझे सामान्य लक्षण है. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है. आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा.'

सीएम शिवराज सिंह ने आगे की सारी बैठकों और कार्यक्रमों में वर्चुअली भाग लेने की बात कही है. शिवराज सिंह चौहान इससे पहले पिछले साल भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. तब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश में अब कोविड पॉजिटिविटी रेट घटकर 2% रह गया है. आज 1222 केस आए हैं. हालांकि कोविड का प्रकोप कम हो गया है, लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. सावधानी जरूरी है. आर्थिक गतिविधियों पर लगायी रोक हटा ली गई है, लेकिन ज़रूरी है कि मास्क का उपयोग करें,अनावश्यक भीड़ से बचें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ