Madhya Pradesh:खुले बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम,माता पिता का हाल बेहाल,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खुले बोरवेल बच्चों के लिए काल बना हुआ है. राज्य के दमोह(Damoh) जिले में एक सात साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया.
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 1 बजे बच्चा खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल में गिर गया. बच्चे का नाम प्रियांश पिता धर्मेंद्र अठया है. प्रियांश जब परिजनों को नजर नहीं आया, तो उसकी खोजबीन की गई. परिजनों ने बोरवेल के गड्ढे से बच्चे की आवाज सुनी. वो मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ चिल्ला रहा था. बोर की गहराई 28 फीट है. बच्चा करीब 15 से 20 फीट पर फंसा हुआ है.
एसडीएम अभिषेक ठाकुर के मुताबिक, अनुमान है कि बच्चा करीब 15 से 20 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को सकुशल बाहर निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. बता दें, राज्य में चार दिन में यह दूसरी घटना सामने आई है. इससे पहले उमरिया (Umaria) जिले के एक गांव में एक बच्चा फिसल कर 200 फुट से अधिक गहरे खुले बोरवेल में गिर गया था.
खेल-खेल में गिरा बच्चा, फंसी जान
घटना दमोह के पटेरा ब्लॉक के बरखेड़ा वैस गांव की है. यहां के निवासी धर्मेंद्र अठया का बेटा प्रियांश (7 साल) दोपहर करीब 1 बजे खेत में खेल रहा था. तभी पास ही खुले बोरवेल में गिर गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुची है. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यहां जमा हो गए हैं. बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया है. मौके पर 2 JCB पहुंची है, जिससे गड्ढे के पास खुदाई का काम शुरू किया गया है.
मां-बाप का हाल-बेहाल
वहीं, बच्चे की जान को खतरे में देख मां-बाप का कलेजा कांप उठा है. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण लगातार हिम्मत बांधने में लगे हुए हैं.
0 टिप्पणियाँ