LIVE PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

LIVE PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता



LIVE PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया अगर कांग्रेस न होती तो क्या होता


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह कोरोना काल में भारत में किए गए कार्यों और उठाए गए कदमों की पूरी दुनिया में तारीफ हो रहा है।

पीएम ने देश के टीकाकरण अभियान की भी तारीफ की। पीएम ने कहा, आज देश #AzadikaAmrutMahotsav - अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा है। राष्ट्र को दिशा देने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। नई पहल की गई है, अच्छी पहल जारी है। देश जब आजादी के 100 साल मनाएगा, तब हमें देश को कहां ले जाना है, कैसे ले जाना है, इसके लिए ये बहुत महत्वपूर्ण समय है। इस दौरान पीएम ने विपक्ष की सोच पर भी कटाक्ष किया। पीएम ने कहा, विपक्ष को अपनी नाकामी देश पर नहीं थोपना चाहिए। जब आप सत्ता में रहें तो देश में सब कुछ ठीक है, और जैसे ही विपक्ष में आए, देश गलत हो गया, ऐसा नहीं सोचना चाहिए।कांग्रेस ने होती क्या होता....
राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि कांग्रेस ने होती, यह देश यहां तक नहीं पहुंचता। पीएम मोदी ने अब इसका जवाब दिया। उन्होंने गिन-गिन कर बताया कि महात्मा गांधी की इच्छा के मुताबिक यदि कांग्रेस को खत्म कर दिया जाता तो क्या-क्या होता....

देश की राजनीति में परिवारवाद नहीं होता
देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता
जातिवाद न होता
भ्रष्टाचार नहीं होता
पंजाब में सिखो का नरसंहार नहीं होता
कश्मीर से पंडितों को पलायन नहीं होता
तुष्टिकरण की राजनीति नहीं होती
बेटियों को तंदूर में नहीं जलाया जाता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ