विधानसभा चुनाव:कांग्रेस उम्मीदवार और LIP समर्थकों में हुई झड़प,चले ईंट पत्थर कई घायल,5 गाड़ियां छतिग्रस्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधानसभा चुनाव:कांग्रेस उम्मीदवार और LIP समर्थकों में हुई झड़प,चले ईंट पत्थर कई घायल,5 गाड़ियां छतिग्रस्त



विधानसभा चुनाव:कांग्रेस उम्मीदवार और LIP समर्थकों में हुई झड़प,चले ईंट पत्थर कई घायल,5 गाड़ियां छतिग्रस्त



पंजाब में लुधियाना के आत्मनगर इलाकें से दो राजनीतिक गुटों में झड़प का मामला सामने आया है. कांग्रेस (Congress) के कमलजीत सिंह करवाल (Kamaljit Singh Karwal) और लोक इंसाफ पार्टी (Lok insaaf party) के सिमरजीत बैंस के समर्थकों के बीच बीती रात कथित रूप से झड़प हो गई. करवाल ने आरोप लगाया कि बैंस ने (अपने काफिले पर) हमला किया और गोलीबारी की.

मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. संयुक्त सीपी ग्रामीण रविचरण सिंह ने इसकी जानकारी दी.

इस विवाद में तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं जबकि पांच गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.करवाल ने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ जब ढाबा रोड स्थित दफ्तर में बैठक कर रहे थे तभी बैंस अपने बेटे और 50 समर्थकों के साथ आए और मारपीट करने लगे, इन लोगों के पास लाठी और लोहे की रॉड थी.

यह है पूरा मामला

कांग्रेस नेता का दावा है कि बैंस और उनके समर्थकों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. जब समर्थकों ने इसपर आपत्ति जताई तो बैंस और उनके समर्थकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. यही नहीं इन लोगों ने वहां गोली चलाई और फिर भाग गए. इस घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. करवाल न कहा कि बैंस को पता है कि वह यह चुनाव हारने वाले हैं इसलिए वह कांग्रेस के समर्थकों पर हमला कर रहे हैं.

वहीं बैंस नेन करवाल के दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके समर्थक किसी भी हमले में शामिल नहीं हैं. कांग्रेस उम्मीदवार निराधार आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पता है कि वह मुझे हरा नहीं सकते हैं इसलिए मुझे बदनाम कर रहे हैं. एडीसीपी बलविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि दोनों ही ओर के लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है, इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.



क्रेडिट:ABP

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ