सरकार का बड़ा ऐलान:इन अस्पतालों में फ्री होगा हेल्थ चेकअप,इन लोंगो को होगा फायदा
ईएसआईसी (ESIC) से जुड़े कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक बड़ा एलान किया है. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंदर यादव ने शनिवार को बताया कि अब देश के 15 शहरों में ईएसआई अस्पतालों में फ्री हेल्थ चेकअप (f ree health check up ) की सुविधा मिलेगी.
पहले इस लिस्ट में 5 शहर ही शामिल थे. अब इसे बढ़ाकर 15 शहरों तक ले जाया गया है. सरकार इस प्रोग्राम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चला रही है. फ्री चेकअप का फायदा 40 साल से अधिक उम्र के कर्मचारी उठा सकेंगे और वे ईएसआई अस्पतालों में स्वास्थ्य से जुड़ी सेवा ले सकेंगे. दिसंबर 2021 में श्रम मंत्रालय (Labour Ministry) ने ईएसआई के कर्मचारियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप प्रोग्राम शुरू किया था. पहले यह सुविधा अहमदाबाद, फरीदाबाद, हैदराबाद, वाराणसी और कोलकाता में मिलती थी. अब 10 और शहरों में सुविधा मिलेगी.
पहले फेज की ईएसआई पायलट स्कीम में 5 शहर ही शामिल किए गए थे. इसकी सफलता को देखते हुए 15 शहरों में सेवा बढ़ा दी गई है. श्रम मंत्री ने बताया कि ईएसआईसी ने अपनी बैठक में इस बात की मंजूरी दे दी है. इस पायलट स्कीम के अंतर्गत फैक्ट्री और एमएसएमई से जुड़े कर्मचारी फ्री हेल्थ चेकअप का फायदा भरपूर उठा सकेंगे. इन कर्मचारियों को ईएसआईसी सूचना देगी और फ्री हेल्थ चेकअप के बारे में बताएगी. उसकी दी गई जानकारी के आधार पर कर्मचारी या कामगार ईएसआई हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे. इसके लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. केंद्र सरकार की तरफ से चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान में यह स्कीम चलाई गई है.
कौन ले सकता है फायदा
किसी फैक्ट्री या एमएसएमई यूनिट में 10-15 कर्मचारी भी काम करते हैं तो वे नजदीकी ईएसआई अस्पताल में जाकर फ्री हेल्थ चेकअप करा सकते हैं. श्रम मंत्री ने बताया कि ईएसआईसी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को पूरा करने के लिए सरकार इसी साल 5,000 भर्तियां निकालेगी. ईएसआईएस हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ की भारी कमी देखी जा रही है. यहां ईएसआईएस का अर्थ वैसे अस्पतालों से है जिसे राज्य सरकारें चलाती हैं. डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ का वेतन बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है.
0 टिप्पणियाँ