इंडियन रेलवे में किये जा रहे बड़े बदलाव, यात्रियों के लिए होगी यह सुविधा
नई दिल्लीः अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना बेहद पसंद है. आपके लिए अच्छी खबर है. कोरोना महामारी के बाद भारतीय रेलवे ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. धीरे-धीरे नई सुविधाएं बढ़ाने के लिए रेलवे लगातार प्रयासरत है.
कई ट्रेनों में फिर से फूड सर्विस की शुरुआत कर दी गई है. वहीं, अप्रैल के बाद आपको फूड सर्विस में कुछ चेंजेस देखने को मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी ट्रेन यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई तरह के बदलाव करने जा रहा है. इसके बाद ट्रेन में खानपान की पूरी व्यवस्था बदल जाएगी.
500 से ज्यादा ट्रेनों को फूड सर्विस उपलब्ध करा रहा IRCTC
आईआरसीसीटी ट्रेनों में फूड सर्विस को और बेहतर करने के लिए तीन बड़े बदलाव करने जा रहा है. मौजूदा समय में आईआरसीटीसी करीब 428 ट्रेनों में फूड सर्विस दे रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में पेंट्रीकार भी चल रही है. इस तरह आईआरसीटीसी साढ़े 500 से अधिक ट्रेनों में फूड सर्विस उपलब्ध करा रहा है. हालांकि, इसमें करीब 2 माह का समय लगने की संभावना है. आईआरसीटीसी की माने तो अप्रैल के बाद बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी.
इंडियन रेलवे करने जा रहा ये तीन बड़े बदलाव
1. सभी बेस किचन में फूड सेफ्टी सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई जाएगी. ये सुपरवाइजर फूड क्वालिटी पर नजर रखेंगे, ताकि ट्रेन पैसेंजर्स को भोजन संबंधित किसी तरह की शिकायत न हो. पूरे देश में आईआरसीटीसी के करीब 50 बेस किचन हैं, जिनसे फूड सप्लाई किया जाता है.
2. खाने की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आईआरसीटीसी खासतौर पर ध्यान देगा. ताकि यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ खाना पहुंचाया जा सके. नए बदलाव के तहत अब भोजन की रुटीन सैंपलिंग होगी. अब तक होता आ रहा था कि यात्रियों की शिकायत मिलने के बाद खाने की सैंपलिंग की जाती है. लेकिन, अब बेस किचन और ट्रेनों में नियमित सैंपलिंग की जाएगी.
3. रेल यात्री रेल में मिल रहे भोजन से संतुष्ट हैं या नहीं, खाने को लेकर उनकी राय क्या है. इसके लिए लगातार सर्वे किए जाएंगे. हालांकि, अभी भी आईआरसीटीसी द्वारा सर्वे करवाया जाता है, लेकिन उसका समय निर्धारित नहीं होता है. लेकिन, अब समय निर्धारित कर उस पर लगातार सर्वे होते रहेंगे.
0 टिप्पणियाँ