एडीजी ने चिन्हित अपराधों की गहन समीक्षा की, दिये आवश्यक निर्देश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एडीजी ने चिन्हित अपराधों की गहन समीक्षा की, दिये आवश्यक निर्देश



एडीजी ने चिन्हित अपराधों की गहन समीक्षा की, दिये आवश्यक निर्देश 



भोपाल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं आईजी  शहडोल जोन डीसी सागर द्वारा अनूपपुर जिले के चिन्हित अपराधों को लेकर समीक्षा बैठक सोन सभागार कलेक्ट्रेट भवन अनूपपुर  में आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा जिले के चिन्हित अपराधों की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि चिन्हित अपराधों की पाक्षिक समीक्षा नियमित रुप से समस्त नोडल अधिकारी की मीटिंग लेकर की जाती है। प्रत्येक चिन्हित प्रकरण में ट्रॉयल के दौरान आने वाली समस्या की चर्चा जिला अभियोजन अधिकारी के साथ कर उन्हें नोडल अधिकारी के द्वारा निराकृत कराया जाता है। चिन्हित अपराधों के संमंस वारंट की त्वरित तामीली करायी जाती है। प्रकरण को चिन्हित कर विवेचना के दौरान भी उनकी नियमित समीक्षा की जाती है। जाबांज, तेज तर्राट आईपीएस एडीजी एवं आईजी शहडोल जोन श्री सागर के द्वारा समस्त चिन्हित अपराधों की समीक्षा की गयी। वैसे अपराध जिनमें दोषमुक्ति हुई है, उनके बारे में संबंधित नोडल अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गयी व उनकी कमियों को दूर कर उनमें त्वरित कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल को निर्देशित किया। एडीजी के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन के वैज्ञानिक पद्धति पर विशेष बल दिया गया। विवेचना में डीएनए के महत्व के संबंध में समस्त थाना प्रभारी एवं उपस्थित विवेचकों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त थाने के चिन्हित अपराधों की प्रकरणवार जानकारी संबंधित नोडल अधिकारी से ली गई।
प्रत्येक चिन्हित अपराध की मॉनिटरिंग के संबंध में व साक्ष्य संकलन के संबंध मे थाना प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। विभिन्न न्यायालयीन दृष्टांत के माध्यम से भी साक्ष्य संकलन की उपयोगिता के बारे में बताया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा भी साक्ष्य संकलन की वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर प्रकरण में अत्यधिक सजा कराने पर विशेष बल देने की बात भी कही गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ