रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल,बादलों के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन,देखिये फ़ोटो

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल,बादलों के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन,देखिये फ़ोटो



रेलवे ने बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा पुल,बादलों के ऊपर दौड़ेगी ट्रेन,देखिये  फ़ोटो


भारतीय रेलवे (Indian Railways) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बना रहा है. चिनाब ब्रिज के नाम से जाना जाने वाला ये पुल इस साल दिसंबर तक रेल यातायात के लिए चालू हो जाएगा. यह पुल पेरिस के एफिल टावर से करीब 35 मीटर ऊंचा है और इसकी लंबाई करीब 1.3 किलोमीटर है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल से इस ब्रिज की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब ब्रिज.’ बेहद ही खूबसूरत दिख रही यह तस्वीर किसी पेंटिंग से कम नहीं लग रही है. तस्वीर में दिख रहा है कि यह पुल इतना ज्यादा ऊंचा है कि बादल भी इसके कई फीट नीचे दिखाई दे रहे हैं.
चेनाब नदी के ऊपर नदीतल से करीब 359 मीटर की ऊंचाई पर बन रहे इस दुनिया का सबसे ऊंचे रेलवे पुल के मेहराब का काम पिछले साल अप्रैल में ही पूरा हो गया था. इस मेहराब का कुल वजन 10619 मीट्रिक टन है और उसके हिस्सों को केबल क्रेन द्वारा लगाया जाना भारतीय रेलवे द्वारा पहली बार किया गया है.

इस पुल को बनाने का लक्ष्य कश्मीर घाटी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है और इसका निर्माण उधमपुर- श्रीनगर- बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत 1486 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. खुद को सहारा देने वाला मेहराब शानदार अभियांत्रिकी का नमूना है.
यह उपलब्धि कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे रेलखंड को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है. हाल के इतिहास में भारत में किसी भी रेल परियोजना में निश्चित ही सबसे बड़ी सिविल इंजीनियरिंग चुनौती है. यह पुल 1315 मीटर लंबा और नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जा रहा दुनिया में सबसे ऊंचा रेल पुल है. यह पेरिस के ऐतिहासिक एफिल टावर से भी 35 मीटर अधिक ऊंचा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ