लंदन में होगी धर्मेन्द्र अहिरवार स्टारर शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक "की स्क्रीनिंग,एक बार फिर दिखाएंगे अपने एक्टिंग का जलवा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लंदन में होगी धर्मेन्द्र अहिरवार स्टारर शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक "की स्क्रीनिंग,एक बार फिर दिखाएंगे अपने एक्टिंग का जलवा




लंदन में होगी धर्मेन्द्र अहिरवार स्टारर   शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक "की स्क्रीनिंग,एक बार फिर दिखाएंगे अपने एक्टिंग का जलवा



14 फरवरी को होगी शॉर्टफ़िल्म अनब्लॉक रिलीज़ - 

मुंबई।
सिरोंज के धर्मेन्द्र अहिरवार दरमियां के बाद एक बार फिर अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे।  14 फ़रवरी को उनकी शॉर्टफ़िल्म अनब्लॉक रिलीज़ होने जा रही है । राही प्रोडक्शंस के बैनर तले  राजधानी भोपाल में शूट हुई शार्टफिल्म  ''अनब्लॉक ''का ट्रेलर  7  फरवरी को राही प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब में रिलीज किया जा चुका है।   अनब्लॉक 14 फरवरी को राही प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। धर्मेन्द्र अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि  प्रवीण कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित  शॉर्टफ़िल्म अनब्लॉक का चयन लन्दन में हो रहे फिल्म फेस्टिवल (लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क ) में स्क्रीनिंग के लिए किया गया है।  फिल्म में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार और  पूजा कण्डारे ने निभाया है।
 धर्मेन्द्र अहिरवार ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग और तैयारी के कई मज़ेदार किस्से रहे । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में उन्होंने करण की भूमिका अदा की और इस रोल के लिए  कास्टिंग पहले से हो चुकी थी । लेकिन डायरेक्टर प्रवीण कुमार पाण्डेय से इनकी मुलाकात मुम्बई में हुई तो उन्होंने कास्टिंग बदलकर मुझे इस रोल के चुना और हमारी शूट के लिए तैयारी शुरू हो गयी । उन्होंने बताया कि फ़िल्म की  पूरी शूटिंग राजधानी भोपाल में हुई है । मेरे लिए यह मज़ेदार और खास रहा । क्योंकि ग्रेजुएशन मैंने यही किया है । और अभिनय का सफ़र भी  भोपाल से ही शुरू हुआ  । उन्होंने बताया कि भोपाल से अलग ही लगाव और जुड़ाव है । भोपाल में इसके पहले शूट हुआ और एम एक्स प्लेयर पर रिलीज "दरमियां" म्यूजिक एल्बम में लीड रोल निभाया  है ।
धर्मेन्द्र अहिरवार अभिनेता, लेखक , निर्देशक के साथ साथ निर्माता भी है ।   
5 जुलाई, 1997 को मंगीलाल अहिरवार और कमर बाई के यहाँ मुगलसराय, विदिशा, मध्य प्रदेश में जन्मे। उन्होंने अपने शुरुआती दिन मुगलसराय में अपने परिवार के साथ बिताए जहां उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा पूरी की। 2008 में जेएनवीएसटी चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, वह जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद, विदिशा चले गए। जहां उन्होंने बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की।
2015 में, अहिरवार विज्ञान में स्नातक करने के लिए भोपाल आए। अहिरवार को स्कूल के दिनों से ही अभिनय में दिलचस्पी थी, उन्होंने भोपाल में शिफ्ट होते ही थिएटर शुरू कर दिया

2018 में धर्मेन्द्र अहिरवार ने मुम्बई की तरफ़ रुख़ किया  और उन्होंने  दंगल टीवी के शो क्राइम अलर्ट (2020) के एक एपिसोड में एक मिनट की भूमिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद वह डीडी नेशनल के शो कहानी वीर क्रांतिकारी की (2021) में एक छोटी सी भूमिका में दिखाई दिए। 

उन्होने बताया कि प्रवीण कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित शॉर्टफ़िल्म "अनब्लॉक"   14 फरवरी को राही प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर  रिलीज़ हो रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ