सीधी: आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में गणवेश सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में गणवेश सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित


सीधी: आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में गणवेश सामग्री क्रय हेतु निविदा आमंत्रित


 प्राचार्य आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर ने जानकारी देकर बताया है कि  छात्राओं के गणवेश सामग्री ब्लेजर (ऊनी) 1 नग दर 1500 रुपए तथा कुर्ता 2 नग, सलवार 2 नग, दुपट्टा 2 नग, सोक्स 2 नग एवं स्कूल शूज 1 नग निर्धारित दर 1500 रुपए में 251 छात्राओं हेतु सामग्री क्रय किया जाना है जिसके लिए सामग्रियों की दर सूची के साथ गणवेश का नमूना उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

 उन्होने बताया कि निविदा प्रकाशन दिनांक से 07 दिवस के अन्दर प्राचार्य आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कार्यालय में निविदा स्वीकार की जावेगी। निविदा में किसी प्रकार के विवाद की स्थिति में कलेक्टर जिला सीधी का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा। निविदाकर्ता को जी.एस.टी.ध्टिन नम्बर के साथ निविदा प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निविदा के साथ गणवेश की दर, कलर एवं नमूना प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निविदा के साथ 25 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राप्ट अमानत राशि के रूप में संलग्न कर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निविदा प्रकाशन दिनांक के 07 दिवस के अंदर प्राप्त निविदाओं को 02 दिवस के भीतर खोला जायेगा, निविदा खोलते समय निविदाकर्ता उपस्थित रह सकते हैं जिसकी सूचना पृथक से दी जावेगी।

  अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ