बिना शिव भक्ति मनुष्य शव के समान, शिव भक्ति से होती है पुण्य की प्राप्ति :- पंडित आचार्य अवनीश कृष्ण शास्त्री जी महाराज.
सीधी, मध्य प्रदेश - जिले के समीप ग्राम सजहा में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है,पंडित आचार्य अवनीश कृष्ण शास्त्री जी महाराज कहते हैं कि शिव पुराण जो सुनते हैं वह बहुत भाग्यशाली होते हैं अनेकों जन्मों के पश्चात शिवमहापुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है महाराज श्री चतुर्थ दिवस की शिव पुराण की सुंदर कथा में माता पार्वती और शिव जी के विवाह का वर्णन किए हैं जिनके ऊपर भगवान भूत भावन भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है वही शिव महापुराण का कथा श्रवण कर सकते हैं और कथा प्रवचन करते हुए कथावाचक पंडित आचार्य अवनीश कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्री शिवपुराण की कथा का जो अमृत पान करता है या शिव भक्ति करता है तो वह मनुष्य आने जाने के चक्कर से छूट जाता है और उसे शिव लोक की प्राप्ति होती है। अत: शिव भक्ति करें। उन्होंने कहा कि कथा के आयोजन कराने से आप पर भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा बनी है आप सब सजहा ग्रामवासी बहुत भाग्यशाली है इसलिए आप सभी श्री शिव महापुराण का श्रवण कर पा रहे हैं। कथावाचक शास्त्री जी ने कहा कि ओम नम शिवाय: मंत्र 6 वर्णों से बना है। यह मंत्र सभी मंत्रों का महामंत्र है। शिव भक्ति करने से सुख व संतान की प्राप्ति होती है। अगर कोई पापी भी श्री शिवपुराण की कथा का अमृत पान करता है। उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ