दो दिन बाद फिर मौसम लेगा करवट,इन जगहों में बारिश एवं बर्फबारी के आसार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो दिन बाद फिर मौसम लेगा करवट,इन जगहों में बारिश एवं बर्फबारी के आसार


दो दिन बाद फिर मौसम लेगा करवट,इन जगहों में बारिश एवं बर्फबारी के आसार
दो दिन बाद फिर मौसम लेगा करवट,इन जगहों में बारिश एवं बर्फबारी के आसार

नई दिल्ली।उत्तर भारत में लगातार बदलते मौसम के बीच रविवार को दिन भर चटक धूप खिली रही। सोमवार को तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि बुधवार से मौसम फिर करवट लेगा।

मौसम विभाग की मानें तो बुधवार से बारिश होने का भी अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ों पर हिमपात होगा। उत्‍तराखंड में मंगलवार से हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

बुधवार से मैदानी इलाकों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्‍ली एनसीआर के इलाकों में सोमवार को आसमान साफ रहेगा जबकि सुबह कोहरा होगा। अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रह सकता है। मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। बुधवार को एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होने की संभावना है। इस दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके बाद तापमान भी गिरेगा और ठिठुरन भी वापस बढ़ेगी।

उत्तराखंड में हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में चटख धूप ठंड से फौरी राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्दी का सितम बरकरार है। मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में पाला दुश्वारी बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से प्रदेश में मौसम फिर करवट बदल सकता है। जिससे कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ