कुंवर लवकेश सिंह को पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
भोपाल। विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता, सुविख्यात विधि विशेषज्ञ, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं ब्योहारी क्षेत्र मसीहा स्व. कुंवर लवकेश सिंह को उनकी 14वीं पुण्यतिथि पर सुविख्यात चिंतक एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुधांशु द्विवेदी ने नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। 8 फरवरी को विराट व्यक्तित्व के पर्याय श्री सिंह की 14वीं पुण्यतिथि पर श्री सिंह के बहुआयामी उत्कृष्ट एवं स्तुत्य योगदान का पुण्य स्मरण कर श्रद्धावनत होते हुए श्री द्विवेदी ने कहा है कि श्री सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन ब्योहारी क्षेत्र के उत्थान- कल्याण और सामाजिक न्याय के लिये समर्पित कर दिया। आज ब्योहारी क्षेत्र अगर विकास के मामले में अग्रणी है तथा आम जनमानस को तमाम तरह की योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो इसका पूरा श्रेय स्व. कुंवर लवकेश सिंह को जाता है। वहीं क्षेत्र की भलाई के शेष कार्यों को पूरा कराने में श्री सिंह के सुपुत्र ब्योहारी जनपद अध्यक्ष राजेश सिंह एवं जिला सहकारी बैंक शहडोल के पूर्व चेयरमैन- प्रतिष्ठित समाजसेवी- राष्ट्रीय नेता वीरेश सिंह रिंकू पूर्ण संकल्प एवं ताकत के साथ जुटे हुए हैं। व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक जीवन में स्व. कुंवर लवकेश सिंह द्वारा स्थापित उच्च कोटि के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वरिष्ठ समाजसेवी- पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी, नगर पंचायत बुढ़ार के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सरावगी, शहडोल जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी कैलाश तिवारी, ब्योहारी के प्रतिष्ठित एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, जबलपुर के प्रतिष्ठित समाजसेवी जगतमणि चतुर्वेदी, शहडोल के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जयकृष्ण तिवारी, ब्योहारी के युवा समाज सेवी भगवती तिवारी गुड्डू, शहडोल के पदम खेमका, संजीव श्रीवास्तव, संतोष चौबे, नवगौरव स्कूल शहडोल की संचालक श्रीमती पुष्पा सिंह, इंद्रजीत सिंह, धनंजय सिंह, सीधी जिले के पत्रकार रवि शुक्ला, ब्योहारी के ग्राम साखी निवासी समाजसेवी धीरेन्द्र द्विवेदी, ब्योहारी के युवा पत्रकार विनय द्विवेदी, शिव प्रसाद चतुर्वेदी शिब्बू, अंकित मिश्रा, समाजसेवी रामदर्शन द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, देवेन्द्र पांडेय, धीरेन्द्र पांडेय सहित हजारों लोगों ने स्व. कुंवर लवकेश सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
0 टिप्पणियाँ