सीधी बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में,यात्रियों को मिलेगी की उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा सीधी को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप विकसित किया जा रहा है। सीधी में विकास के कई कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में अन्तर्राजीय बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। बस स्टैण्ड किसी भी शहर की पहचान को स्थापित करता है,इसलिए नगर में व्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड की महत्ती आवश्यकता होती है। इसी उद्देश्य के साथ सीधी में भी बस स्टैण्ड विकसित किया गया, शिक्षाविद् डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर इस बस स्टैण्ड को जाना जायेगा।
16 हजार 622 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित किया जा रहा यह बस स्टैण्ड सुविधा सम्पन्न होने की ओर अग्रसर है। यहॉ एक साथ 34 बस रूक सकती हैं वहीं 15 बस पार्क की जा सकती हैं। यात्रियों के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता का यात्री प्रतिक्षालय भी बनाया गया है। रेस्टोरेंट के साथ यहॉ 18 दुकानों का निर्माण भी किया गया है, जहाँ दैनिक जरूरतों का सामान उपलब्ध रहेगा।
बाहरी पार्किंग व्यवस्था में कार, ऑटो और मोटर बाइक के लिए भी उचित स्थान निर्धारित किया गया है। महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग स्वच्छतम प्रसाधानों के साथ टिकट व जानकारी के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए है। रात के समय इस बस स्टैण्ड की खूबसूरती और बढ़ जाती है यहॉ एलईडी लाइट्स के साथ-साथ हाईमास्क लाईट लगाए गए हैं जिसके कारण यह पूरा क्षेत्र दूधिया रोशनी नहा जाता है। उल्लेखनीय है कि बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा, बस स्टैण्ड की लागत लगभग 5.50 करोड़ रूपये है, जून 2019 में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था।
0 टिप्पणियाँ