गोदाम में घुसे चोरों ने पहले शराब पी,फिर सीसीटीवी रिकॉर्डर सहित ढाई करोड़ का सामान ट्रक में ले गए चोर
बिहार के दरभंगा में चोरों ने एक गोदाम से दवा, हर्बल कंपनियों का करोड़ों की कीमत का सामान गायब कर दिया. गोदाम में लगे CCTV के रिकॉर्डर भी चोर अपने साथ ले गए. पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि गोदाम से दो से ढाई करोड़ की चोरी हुई है.
पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, बिहार के दरभंगा में लक्ष्मीसागर बालाजी एजेंसी के गोदाम में चोरों ने सेंधमारी कर दो से ढाई करोड़ के सामान पार कर दिए. चोर गोदाम में लगे CCTV के रिकॉर्डर भी साथ ले गए. गोदाम में शराब की खाली दो बोतल के अलावा पांच ग्लास भी पाए गए हैं. यानी चोरों ने चोरी करने से पहले मौके पर जमकर शराब पी. इसके बाद सामान समेटकर ले गए. सुबह जब लोगों ने देखा तो जानकारी गोदाम के मालिक को दी.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में की शिकायत
एजेंसी के मालिक नाज कुमार ने मौके पहुंचकर देखा. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने को भी दी है. पुलिस फिलहाल सुबह से शाम तक जांच की बात कहती रही. पीड़ित एजेंसी मालिक नाज कुमार ने बताया कि शनिवार को सरस्वती पूजा की छुट्टी थी. ऐसे में चोर उनके गोदाम में सेंधमारी कर करीब दो से ढाई करोड़ रुपये के सामानों की चोरी कर ले गए. चोर सबूत को मिटाने के लिए गोदाम में लगे cctv कैमरे के रिकॉर्डर भी ले गए.
'गोदाम में इतना सामान था कि 4 ट्रक लगे होंगे'
साज कुमार ने बताया कि गोदाम में इतना सामान था कि चोरों को भी तीन से चार ट्रक लगे होंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि एजेंसी का कोई बीमा था या नहीं. उन्होंने किसी पर कोई शंका भी नहीं जाहिर की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन तफ्तीश में जुट गई है.
क्रेडिट:आज तक
0 टिप्पणियाँ