युवक पानी की टँकी में चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा,पुलिस के पूछने पर बोला टोपी सुखाने गया था
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना सिविल लाइन इलाके के पोस्टमार्टम हाउस के पास बनी पानी की टंकी (Water Tank ) पर एक युवक चड़ गया और लगभग 2 घंटे तक उसने हाई वोल्टेज ( High Voltage Drama ) ड्रामा किया.
इसे देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और युवक को नीचे उतारने का प्रयास करने लगे. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस (UP Police) को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर युवक से टंकी के ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसका जबाब बड़ा ही हास्यास्पद था. युवक ने बताया कि सिर पर लगाने वाला एक टोपा उसे रेल की पटरी के पास मिला था. इसे सुखाने के लिए वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां लगभग 2 घंटे तक उसने टोपा को सुखाने का प्रयास किया लेकिन उसके बावजूद भी वह टोपा नहीं सूख पाया.
स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरा. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की.अलीगढ़ क्वार्सी इलाके की मंजूर गढ़ी का रहने वाला जीशान अलीगढ़ में मजदूरी करता है. आज वह मजदूरी करने के लिए अलीगढ़ पहुंचा था. जीशान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह आज अलीगढ़ में मजदूरी करने के लिए आया था. तभी उसे रेल पटरी के पास सिर पर लगाने वाला कैप पड़ा मिला. उस कैप से काफी बदबू आ रही थी. उसे सुखाने के लिए वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और 2 घंटे से ज्यादा समय तक वह पानी की टंकी पर ही बैठा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई.
0 टिप्पणियाँ