सनित स्वामी ने "अनब्लॉक" शॉर्टफ़िल्म में बतौर एक्टर व कास्टिंग डायरेक्टर किया है काम
स्वामी खेरुआ (मध्यप्रदेश) में जन्मे सनित स्वामी ने अपने अभिनय की शुरआत संस्कृत रंगमंच से की । 4 भाषाओं में काम कर चुके, वर्तमान में मुम्बई में रहकर फ़िल्म क्षेत्र में बतौर कास्टिंग डायरेक्टर व एक्टर काम कर रहे है । राही प्रोडक्शंस के बैनर तले राजधानी भोपाल में शूट हुई शार्टफिल्म ''अनब्लॉक में सनित स्वामी ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर और एक्टर काम किया है । अनब्लॉक का ट्रेलर 7 फरवरी को राही प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब में रिलीज किया जा चुका है।
सनित स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया की यह फिल्म 14 फरवरी को राही प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए यह भी बताया कि फिल्म का चयन लन्दन में हो रहे फिल्म फेस्टिवल (लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क ) में स्क्रीनिंग के लिए किया गया है।
प्रवीण कुमार पाण्डेय द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म
में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार और पूजा कण्डारे ने निभाया है।
सनित स्वामी ने बताया कि फ़िल्म को शूट को करने में बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ा । फ़िल्म शूट शुरू होने के 1 दिन बाद ही दूसरा लाकडाउन लग गया था ।बाकी का शूट पूरे 2 महीने बाद हो पाया । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में बहुत सारी यादें जुड़ी हुई है ।
"कलाकारों के हुनर को पहचान कर उन्हें सही जगह तक पहुचाना मेरा काम है । और यह काम मैं बहुत लगन के साथ करता हूँ। अनब्लॉक शॉर्टफ़िल्म में 7 किरदार थे ।जिनके लिए बहुत सारी प्रोफइल आयी हुई थी । कारण और रिंकी की कास्टिंग तो पहले ही लॉक हो गयी थी । बाकी किरदार के लिए थोड़ा वक्त लगा था । यह एक रियलिस्टिक फ़िल्म है इसलिये सभी एक्टर , कैरेक्टर के हिसाब से कास्टिंग करना था । थोड़ा मुश्किल काम था लेकिन टीम के सहयोग से सारा काम आसान हो गया था । मैंने भी इस फ़िल्म में वेटर की भूमिका निभाई है । मैं एक अलग अंदाज़ में इस कैरेक्टर को निभा रहा हूँ। दर्शको को रुचिकर लगेगा । "
सनित ने बताया कि अनब्लॉक 14 फरवरी को राही प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी ।
0 टिप्पणियाँ