मध्यप्रदेश में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार,90 किलो चांदी बरामद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार,90 किलो चांदी बरामद


मध्यप्रदेश में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार,90 किलो चांदी बरामद



जयपुर । मध्य प्रदेश के सर्राफा बाजार में नकबजनी की वारदात कर आये बदमाश झालावाड़ जिले में सदर थाना इलाके के गांव बावड़ी खेड़ा के जंगल में लूट के माल का बंटवारा करने लगे। आसूचना पर थाना पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने दबिश देकर करीब 65-70 लाख के माल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

जिनके पास से करीब 90 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना, मिश्रित धातु करीब 2 किलो तथा एक रिवाल्वर, एक देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राजेंद्र कंजर पुत्र रामनारायण (25) डेरा कंजरान किशनपुरिया झालावाड़ एवं सुरेंद्र कंजर पुत्र अशोक (25) व अनीस कंजर पुत्र पारस (35) वार्ड नंबर 13 थाना छापेड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। दबिश के दौरान इनके कुछ साथी भाग निकले जिनकी तलाश की जा रही है। इस गिरोह के लोग दिन में सुने मकान व दुकान की रेकी कर उन्हें चिन्हित करते हैं और रात को हथियार के साथ निकल कर वारदात कर देते हैं। इनके पास बरामद किया गया सोना-चांदी व अन्य मिश्र धातु ये मध्य प्रदेश के आगर जिले में सर्राफा बाजार की दो दुकानों के ताले तोड़कर लाए थे। जिसका बटवारा करने के लिए यहां रुके थे।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिले में चोरी, नकबजनी व लूट की घटनाओं के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। संपत्ति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में सक्रिय आपराधिक गैंग्स पर लगातार निगरानी रखी जाकर आसूचना संकलन की जा रही थी। इसी दौरान सदर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण को आ सूचना प्राप्त हुई की बावड़ी खेड़ा गांव के जंगल में कुछ व्यक्ति हथियार लेकर बैठे हैं, जिनके पास दो-तीन प्लास्टिक के कट्टे सामान से भरे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ