850 करोड़ रुपये गांजा जलाकर किया गया नष्ट,हवा में उड़ने लगा नशीला पदार्थ

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

850 करोड़ रुपये गांजा जलाकर किया गया नष्ट,हवा में उड़ने लगा नशीला पदार्थ


850 करोड़ रुपये गांजा जलाकर किया गया नष्ट,हवा में उड़ने लगा नशीला पदार्थ


पुलिस (Andhra Pradesh police) ने शनिवार को विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) जिले के अनाकापल्ली (Anakapalli) के पास कोडुरु गांव में 850 करोड़ रुपए के गांजे (cannabis) को जलाकर नष्ट कर 

नशीले पदार्थ के जलने से यहां कि हवा निश्चित तौर पर प्रदूषित होने की जगह मदहोश होने लगेगी! जहां इस नशीले पदार्थ को जलाया गया वहां के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में सिर में दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. जाहिर है कि इतने अधिक मात्रा में गांजे को जलाया गया है, उसका धुआं तो चारों ओर फैलेगा ही.

करीब 3 महीने में 2 लाख किलोग्राम गांजा बरामद

दरअसल, आंध्र पुलिस ने पिछले साल 1 नवंबर से इस साल 8 फरवरी के बीच ऑपरेशन परिवर्तन के तहत करीब 2 लाख किलोग्राम सूखा गांजा (भांग) अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बरामद किया था. गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में आंध्र प्रदेश पुलिस ने 16 राज्यों के 4,606 लोगों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ