सीधी:सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन 8 फरवरी से

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन 8 फरवरी से



सीधी:सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन 8 फरवरी से


  जिला परियोजना प्रबंधक म.प्र. डे-एसआरएलएम सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि एसएससीआई/एसआईएस इण्डिया द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड के लिये पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। 

  उन्होंने बताया कि दिनांक 08.02.2022 को जनपद पंचायत कुसमी के जनपद कार्यालय परिसर में, दिनांक 09.02.2022 को जनपद पंचायत मझौली के गोपद सीएलएफ टीकरी में, दिनांक 10.02.2022 को रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत मौरा में, दिनांक 11.02.2022 को जनपद पंचायत सिहावल के माॅ रानी कुमारी सीएलएफ लौआ में एवं दिनांक 14.02.2022 को जनपद पंचायत सीधी के जनपद कार्यालय परिसर में निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा। 

  उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, प्रभारी/सहायक विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड से जनपद पंचायत क्षेत्र केे सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओं जो निर्धारित योग्यता (कक्षा 10वीं पास या फेल आयु 21 से 36 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी. वजन 53 कि.ग्रा.) रखते हो उनको सूचित कराते हुये साथ ही आजीविका मिशन के कर्मचारियों के माध्यम से उक्त पंजीयन कार्य के लिये जनपद पंचायत कार्यालय में उपरोक्त तिथि के लिये एक कक्ष उपलब्ध कराते हुये कोेविड़-19 के नियमों का पालन करते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान करने का लेख किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ