7 लाख खर्च कर करवाई शादी,दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा तो दूल्हे के उड़ गए होश
राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur News) में शादी के नाम पर एक युवक के साथ बड़ा धोखा हुआ है.
फर्जी शादियां कराने वाली गैंग ने युवक से सात लाख रुपए लेकर उसकी दूसरी लड़की से शादी करवा दी. दूल्हे (groom) को शादी करते समस दुल्हन पर शक हुआ पर उसने दुल्हन (Bride) का घूंघट उठाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद जब दूल्हे ने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क किया तो वो लोग मौके पर आकर आधे रुपये फेंक कर चले गए, और दुल्हन को वहां से ले भी गए. उसके बाद पीड़ित दूल्हे ने पुलिस (Bharatpur Police) को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए फर्जी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक मामला खोह थाना इलाके का है. हरियाणा के रहने वाले नांगल चौधरी निवासी फूलचंद गुर्जर ने खोह थाने में 9 फरवरी को इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से शादी कराने के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया था. उसने जानकारी देते हुए बताया कि खोह निवासी विजन गुर्जर, मथुरा के मुड़सेरस के करतार गुर्जर और दिल्ली के पंजाबी बाग का रहने वाला रवि धोबी ने उसके गांव के एक युवक की एक लड़की से शादी तय करवाई थी. शादी कराने के लिए उनसे 7 लाख रुप लिए गए थे.
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने युवक की शादी तो करवा दी लेकिन दुल्हन को बदल डाला. शादी के लिए पहले जो लड़की दिखाई गई थी उससे शादी नहीं करवाई और किसी दूसरी लड़की से फेरे करवा डाले. फिर शादी करके के बाद जब वो लौट रहे थे तो रास्ते में दूल्हे को शक हुआ, तब उसने दुल्हन का घूंघट उठाया और जैसे ही उसकी तरफ देखा तो दूल्हे के होश उड़ गए. इसकी वजह ये थी कि पहले जो दुल्हन दिखाई थी वह वो लड़की नहीं थी बल्कि दूसरी लड़की थी. आरोपियों ने जिस लड़की से शादी कराई उसका नाम नेहा है, जो दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी है.
0 टिप्पणियाँ