मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होंगी ढाई करोड़ कीमत की ये 5 गाड़ियां
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के काफिले में लंबे समय से शेव्रले कंपनी (Chevrolet Cars) की एक्टिवा कारें शामिल थी. यह गाड़ियां अब कई सालों पुरानी हो चुकी हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इनको बदले जाने की मांग कई दिनों से चल रही थी, जिसे वित्त विभाग (Finance Department) ने अब मंजूरी दे दी है. इसी को ध्यान में रखते हुए, जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में नई चमचमाती फॉर्च्यूनर कारें (Fortuner Cars) शामिल होंगी.
मुख्यमंत्री के काफिले में वित्त विभाग ने 5 फॉरच्यूनर कारों की खरीदी को मंजूरी दी है. इन कारों की खरीद के लिए विभाग के जरिये ढाई करोड़ रुपए की राशि को मंजूर किया है. जिसमें एक कार सनरूफ वाली होगी जिसका इस्तेमाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे पर या कार्यक्रमों के दौरान इस्तेमाल की जायेंगी. इसके अलावा बाकी 4 कारें सामान्य टॉप मॉडल वाली होंगी, प्रत्येक कार की कीमत लगभग 50 लाख तक होगी.
राज्य के 9 मंत्रियों को भी मिलेंगी नई कार
प्रदेश के वित्त विभाग ने राज्य के 9 मंत्रियों के लिए नई इनोवा क्रिस्टा कार खरीदने को भी मंजूरी दे दी है. इस संबंध में कई सीनियर कैबिनेट मंत्रियों ने कार बदलने के लिए सरकार से आग्रह किया था, जो पुरानी हो चुकी हैं. इसी के चलते लगभग 25 लाख रुपए की कीमत वाली नई इनोवा कारें, कैबिनेट मंत्रियों के लिए खरीदी जा रही हैं. निगम मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों ने भी अपने लिए कार ना उपलब्ध होने और पुरानी कारों की शिकायत सरकार से की है.
0 टिप्पणियाँ