5 करोड़ की कार का ट्रैफिक पुलिस ने 5 हजार का काटा चालान, लोंगो की उमड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

5 करोड़ की कार का ट्रैफिक पुलिस ने 5 हजार का काटा चालान, लोंगो की उमड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला



5 करोड़ की कार का ट्रैफिक पुलिस ने 5 हजार का काटा चालान, लोंगो की उमड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला


जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में सड़क पर दौड़ रही 5 करोड़ कीमत की लैंबोर्गिनी कार (Lamborghini car) का ट्रैफिक पुलिस ने 5 हजार का चालान काट दिया.

यह कार शॉटगन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विवान कपूर (Shotgun international player Vivaan Kapoor) चला रहे थे. वे चारदीवारी में कार को दौड़ाते हुए बड़ी चौपड़ पर पहुंचे. तभी वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने जब बिना नंबर की गाड़ी को देखा तो कार को रुकवाया. कार में आगे नंबर प्लेट नहीं लगी थी. पूछने पर कार चला रहे इंटरनेशनल खिलाड़ी विवान ने पुलिसकर्मियों को बताया कि कार विदेशी होने से आगे की तरफ नंबर प्लेट लगी नहीं होती है.

तब हेड कांस्टेबल सुल्तान सिंह ने ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीणा को सूचना दी. मामले में पुलिस ने ट्रैफिक के नियमों की अवहेलना करने पर पांच हजार रुपये का चालान काट दिया जिसे विवान मौके पर ही भुगतान कर चले गए. चालान के दौरान दो लग्जरी गाड़ी उनके साथ में थी. जिस गाड़ी का चालान कटा, उसे वह खुद चला रहे थे.

बिना नंबर प्लेट की कार का कटा चालान

ट्रैफिक डीसीपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को लेकर विवान कपूर शहर की सड़कों पर चला रहे थे. कानून सभी लोगों के लिए समान है. इसलिए चालान काटा गया.

सेल्फी खिंचवाने लगे लोग

विदेशी लग्जरी गाड़ी को देखकर बड़ी चौपड़ पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कार चालक विवान बातचीत कर रहे थे तब तमाशबीन लोगों को फ़ोटो खींचने का मौका मिल गया. लोग अपने मोबाइल फोन से कार के वीडियो बनाने और अपनी सेल्फी कार के साथ खींचने में लग गए. पुलिस ने 5 करोड़ की कार को चालान काटने के लिए रोका तो सड़क पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में कार के साथ फोटो खींचने का इतना जबरदस्त क्रेज था कि सड़क पर लंबा जाम तक लग गया. लोगों को हटाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करने पड़ी.




क्रेडिट:News18

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ