सीधी: पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने 407 वाहन को किया जब्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने 407 वाहन को किया जब्त



सीधी: पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन करने 407 वाहन को किया जब्त 


सीधी।
       दिनांक 7 फरवरी 2022 को सूचना मिली कि एक 407 पीले रंग के चालक द्वारा ग्राम रामडीह में सोन नदी में चोरी से रेता लोड कर रहा है इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी बहरी पवन सिंह द्वारा तत्काल सूचना की तस्दीक हेतु मौके पर बल भेजा गया जो ग्राम रामडीह नदी के किनारे पहुंच कर देखने पर सोन नदी में एक पीले कलर की गाड़ी 407 खड़ी थी जिसमें रेता लोड किए हुए उसका चालक जाने की तैयारी में था जो पुलिस को आते देख वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया पास जाकर देखा तो गाड़ी का नंबर एमपी 53 जी ए 3227 था जिसमें करीबन 50 घन फीट सोन नदी की रेत भरी थी तथा रेता से पानी नीचे बह रहा था आसपास चालक का पता तलाश किया जो नहीं मिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया उक्त वाहन को सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र में चला कर नदी का रेता चोरी कर अवैध उत्खनन व परिवहन एवं वाहन को रोड से जंगल से ले जाकर सोन नदी के अंदर घुसने से छोटे-मोटे पौधे टूट गए थे जिस पर थाना बहरी पुलिस ने देरी किए बिना कार्यवाही करते हुए वाहन का कीमती करीबन 1000000 रुपए एवं वाहन में लोड रेता कीमती 3500 रूपये का मिला जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए सुरक्षित थाना लाकर खड़ा किया गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी उप निरीक्षक पवन सिंह सउनी राम सिया सोमवंशी सउनी अजीत पांडे स उनि गोविंद लाल साकेत आरक्षक 560 बृजेंद्र सिंह आरक्षक 07 संत कुमार सिंह आरक्षक विवेक द्विवेदी भगवान गुर्जर, आरक्षक चालक दिग्विजय यादव का सराहनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ