सीधी पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किये गये लूट करने वाले 02 आरोपी
*सीधी। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी जिला सीधी के कुशल निर्देशन व एसडीओपी चुरहट एवं थाना प्रभारी अमिलिया के मार्गदर्शन में की गई कार्यवाही।
मामले का विवरण -----फरियादी मोहम्मद इबरार पिता मो. सरीफ उम्र 18 वर्ष नि. डमक थाना अमिलिया जिला सीधी का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16/02/22 को मैं बंशपति पटेल नि. डमक के घर बारात देखने के बाद वापस घर आ रहा था जो डमक पम्प हाउस के पास 12 बजे रात फरियादी मोबाईल वीवो बाई 30 पुराना इस्तेमाली जो करीबन 10000 रुपये से बात करते चला जा रहा था जो मो.सा. अपाची सफेद रंग की बिना नम्बरी का चालक मो.सा. फरियादी के पास रोका जिससे पीछे मो.सा. मे बैठा व्यक्ति मेरा मोबाईल मेरे हाथ से छीन कर व धक्का देकर उसी मो.सा. से दोनो भाग गये। फरियादी के अनुसार दोनों की उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष की होगी देखने पर पहचान लेंगा। जो फरियादी के रिपोर्ट पर थाना अमिलिया में अप.क्र. 62/22 धारा 392,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई विवेचना दौरान दोनों आरोपियों की पता तलास के हर सम्भव प्रयास किये गये जो मुखबिर की सूचना व आस पड़ोस में पूछताछ के बाद आरोपी मोनू उर्फ बृजमोहन पटेल पिता गिरीश पटेल उम्र 19 वर्ष नि. खडबडा एवं दिलीप पटेल पिता बंशमणि पटेल उम्र 20 वर्ष नि. हौदाबाध थाना अमिलिया के दस्तयाब हुये पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किये जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर मय बाहन अपाची के व लूटी हुई मोबाईल जप्त की जाकर दोनो आरोपियो को दिनांक 21/02/22 को न्यायालय पेश किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमिलिया उनि अभिषेक सिह परिहार, सउनि लालमणि बंशल, आरक्षक महेन्द्र तिवारी, संदीप चतुर्वेदी, प्रभात तिवारी, संतोष यादव, का कार्यवाही में विशेष योगदान रहा ।
0 टिप्पणियाँ