सीधी:मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किश्तों का 23 फरवरी को करेंगे ट्रांसफर
सीधी जिले के 289 हितग्राही होंगे लाभान्वित
------
सभी नगरीय निकायों में कार्यक्रमों का होगा आयोजन
-------
सीधी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 फरवरी को कुशाभऊ ठाकरे अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टों हॉल) भोपाल में दोपहर 03 बजे से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पीएमएवाय-यू अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार देय किश्तों (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय) का सिंगल क्लिक द्वारा वितरण करेंगे। इसके साथ ही नवीन आवासों का भूमि-पूजन एवं पूर्ण आवासों का गृह-प्रवेश करायेंगे। पीएमएवाय-यू के चिन्हित हितग्राहियों से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे।
कार्यक्रम में सीधी जिले के नगरीय निकायों के 289 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। नगर पालिका सीधी से 138, नगर पंचायत चुरहट के 4, रामपुर नैकिन के 2 तथा मझौली के 145 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा समस्त मुख्य नगर पालिक अधिकारियों को नगरीय निकायों में निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री के उद्बोधन के प्रसारण के लिए प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जाये। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, मंत्रीगण, सांसद, विधायक और नगर पालिका निगम/नगर पालिका निगम/नगर पालिका परिषदों के वर्तमान तथा पूर्व महापौर/अध्यक्ष तथा अन्य सम्मानित नागरिक एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के समस्त हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम में अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि, बैंकर्स को भी आमंत्रित किया जाये। मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगा, स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन की कार्यवाही 3 बजे से पूर्व कर ली जाना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ