ख़ौफ़नाक घटना से दहला राज्य:सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े 21 वर्षीय युवती की परिवार के सामने गला रेतकर की हत्या,वीडियो वायरल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ख़ौफ़नाक घटना से दहला राज्य:सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े 21 वर्षीय युवती की परिवार के सामने गला रेतकर की हत्या,वीडियो वायरल




ख़ौफ़नाक घटना से दहला राज्य:सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े 21 वर्षीय युवती की परिवार के सामने गला रेतकर की हत्या,वीडियो वायरल


गुजरात के सूरत से एक दिल दहलाने वाले कत्ल की वारदात सामने आई है। यहां एक सिरफिरे युवक ने दिनदहाड़े21 साल की युवती की उसके परिजनों के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले के नागलपुर से ताल्लुक रखने वाली 21 वर्षीय मृतका ग्रिश्मा सूरत में अपने परिवार के साथ रहती थी।

बताया जा रहा है कि एक सिरफिरा स्थानीय युवक लंबे समय इस युवती का पीछा कर रहा था। आरोपी का नाम फेनिल पंकज गोयानी बताया जा रहा है, जो पेशे से फैशन डिजायनर है। फेनिल की हरकतों से तंग आकर युवती ने अपने भाई और चाचा से उसकी शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने आरोपी को डांट लगा दी। शनिवार की शाम फेनिल बदला लेने के लिए हाथ में धारदार हथियार लेकर ग्रिश्मा के घर पहुंचा। नाराज फेनिल ने धारदार हथियार के बल पर ग्रिश्मा को बंधक बना लिया और दिनदहाड़े तालिबानी अंदाज में पचासों स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उसकी हत्या कर दी।

यहां चौंकाने वाली बात ये थी कि घटना के समय वहां पचासों लोग मौजूद थे, लेकिन युवती के भाई और चाचा के सिवाय किसी ने भी क़ातिल को रोकने की कोशिश नहीं की। बल्कि अधिकतर लोग मोबाइल से वीडियो बनाते नज़र आए। हत्यारे ने युवती के भाई और चाचा को भी हमला कर घायल कर दिया था। इन दोनों का इलाज भी जारी है।वारदात को अंजाम देने के बाद क़ातिल ने जहर खाकर अपनी भी नस काट ली। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बेहद भयावह होने की वजह से हम इस घटना का वीडियो आपको नहीं दिखा सकते हैं।

ग्रिश्मा के पिता नाइजीरिया में रहते हैं। उनका हीरे का कारोबार है। ग्रिश्मा अपनी मां विलासबेन और भाई ध्रुव के साथ रह रही थी। ग्रिश्मा की दुखद मौत के बारे में सुनकर उसके पिता भारत के लिए रवाना हो गए हैं।


गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने वीडियो कॉल पर ग्रिशमा के परिवार से बात की और पर्याप्त पुलिस कार्रवाई और न्याय का आश्वासन दिया। इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। कामरेज पुलिस मामले की जांच कर रही है।





क्रेडिट:News24

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ