1993 मुंबई का मोस्ट वांटेड आंतकी गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत
कई देशों में चल रहे सर्च ऑपरेशन के बीच भारतीय जांच एजेंसियों (Indian Investigative Agencies) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भारतीय जांच एजेंसियों ने 1993 के मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट (1993 Mumbai Blasts) में शामिल भारत के मोस्ट वांडेट आतंकी (Terrorist) को UAE से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी का नाम अबु बक्र है जिसे बहुत जल्द UAE से भारत लाया जाएगा. बता दें कि 1993 में मुंबई में अलग-अलग जगहों पर 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोग मारे गए थे जबकि 713 लोग घायल हुए थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी का नाम अबू बकर है. जांच एजेंसी के मुताबिक अबू बकर ने पाकिस्तान में हथियारों और विस्फोटक तैयार करने का प्रशिक्षण लिया था और मुंबई में सिलसिलेवार विस्फोटों में इस्तेमाल किए गए आरडीएक्स को मुंबई में अलग-अलग जगहों पर लगाने का काम किया था. इस घटना को अंजाम देने की पूरी योजना दुबई में दाऊद इब्राहिम के आवास पर अंजाम दी गई थी. बता दें कि पिछले 29 साल से अबू बकर संयुक्त अरब अमीरात और पाकिस्तान में रह रहा था.
बता दें कि अबू बकर को साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस समय उसने कुछ दस्तावेज ऐसे पेश किए थे, जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों को उसे छोड़ना पड़ा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय एजेंसियां अबू बकर के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में हैं. भारत की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल होने के लगभग 29 साल बाद, अबू बकर को यूएई से वापस लाने के बाद आखिरकार भारत में कानून का सामना करना पड़ेगा.
0 टिप्पणियाँ