प्रवीण कुमार पाण्डेय द्वारा निर्देशित शॉर्टफिल्म ''अनब्लॉक '' 14 फरवरी को होगी रिलीज
मुम्बई।
राही प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म में धर्मेंद्र अहिरवार और पूजा कण्डारे ने मुख्य भूमिका निभाई है। -
लन्दन में हो रहे फिल्म फेस्टिवल (लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क ) में 14 फरवरी को होगी स्क्रीनिंग –
राही प्रोडक्शंस के बैनर तले राजधानी भोपाल में शूट हुई शार्टफिल्म ''अनब्लॉक ''का ट्रेलर 7 फरवरी को राही प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब में रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के राइटर व डायरेक्टर प्रवीण कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया की यह फिल्म 14 फरवरी को राही प्रोडक्शंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी। उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए यह भी बताया की फिल्म का चयन लन्दन में हो रहे फिल्म फेस्टिवल (लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क ) में स्क्रीनिंग के लिए किया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका धर्मेंद्र अहिरवार और पूजा पूजा कण्डारे ने निभाया है।
प्रवीण कुमार ने फ़िल्म की कहानी बताते हुए बताया कि करण और रिंकी को फेसबुक पर मिले हुए दो दिन भी नहीं हुए हैं।। करण अपने दोस्त शकील के साथ मुंबई से भोपाल आता है। रिंकी अपनी सहेली शालू को साथ ले कर करण से मिलने जाती है। दिन भर- वे शहर में घूमते हैं और रात में करण रिंकी को होटल आने के लिए कहता है और वह मान जाती है। रात में वह अपनी सहेली शालू के साथ होटल आती है और करण के साथ रूम शेयर करती है। शालू शकील के कमरे में जाता है। सुबह करीब 4 बजे करण के कमरे में दरवाजा खटखटाने की आवाज आती है, रिंकी दरवाजा खोलती है। शालू सामने खड़ी है, उसके कपड़े खून से सने हुए हैं और उसकी आँखों से आँसू गिर रहे हैं। जब शालू कुछ नहीं कह पाती तो रिंकी शकील के कमरे में जाती है और उसे शकील को मृत अवस्था में पाती है।
करण की भूमिका में धर्मेंद्र अहिरवार , रिंकी - पूजा कण्डारे , शकील - प्रवीण कुमार पाण्डेय , शालू - विभा परमार ने अभिनय किया है। इसके आलावा सहयोगी पात्रो में सनित स्वामी , देवेंद्र सिंह देव , प्रांजुल साहू ने अभिनय किया है।
फिल्म का लेखन व निर्देशन प्रवीण कुमार पाण्डेय ने किया है। प्रोडूसर धर्मेंद्र अहिरवार और प्रवीण कुमार पाण्डेय है। एसोसिएट डायरेक्टर - शुभम विश्वकर्मा , सिनेमेटोग्राफी - लोचन माली व रोशन वर्मा , लीड एडिटर & कोलोरिस्ट : सचिन गौर , एडिटर : सोनू एडिट्स (सोनू कुमार ) व संदीप बरंगे , कास्टिंग डायरेक्टर - सनित स्वामी (राही कास्टिंग ), प्रवीण कुमार पाण्डेय (राही कास्टिंग ), आर्ट डायरेक्शन - शुभम विश्वकर्मा , कॉसटूम - उमेश मंडराई , मेकअप आर्टिस्ट - दीपाली बरहवंशी व मेघा कटारे, असिस्टेंट डायरेक्टर - प्रांजुल पासी , लोकेशन साउंड रिकार्डिस्ट : अंकित मिश्रा , स्टिल फोटोग्राफर : प्रांजुल साहू ,म्यूजिक डायरेक्टर - डबिंग डायरेक्टर - यश सोनी , म्यूजिक - यश सोनी , स्पेशल थैंक्स - जॉन राजकुमार व देव सिद्धू , थैंक्स : संतोष यादव , अदिति सोनी , आकाश चौरसिया , पब्लिसिटी : राही डिजिटल , मीडिया पार्टनर : डैज कॉमेडी ऑफिसियल , ए टू जेड डिजिटल प्रमोशन ।
लेखक व निर्देशक ( प्रवीण कुमार पाण्डेय) के बारे में -
प्रवीण कुमार पांडेय (जन्म 10 जुलाई 1993) एक अभिनेता, निर्देशक और लेखक हैं। गिजवार में ब्राह्मण परिवार में जन्मे और पले-बढ़े। पिता - क्षत्रमणि प्रसाद पाण्डेय (शिक्षक ) माता - अहिल्या देवी पाण्डेय। प्रारंभिक अध्ययन - अध्यापन गृह ग्राम में संपन्न हुई। तदुपरांत हाईस्कूल की परीक्षा उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक १ सीधी से उत्तीर्ण की। उन्होंने बतौर अभिनेता अपने अभिनय का सफर 2009 से सीधी रंगमंच से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने नाट्य संस्था इंद्रावती नाट्य समिति सीधी से जुड़कर बतौर अभिनेता रंगमंच के क्षेत्र में काम करना शुरू किया। सीधी में रंगमंच करते हुए उन्होंने निर्देशक - नीरज कुंदेर , रोशनी प्रसाद मिश्रा , नरेंद्र बहदुर सिंह द्वारा निर्देशित नाटकों में अभिनय किया।
अंधा युग, रामलीला, होली, अभी रात बाकी है , धरती आबा, सैयां भये कोतवाल आदि जैसे 25 से अधिक नाटकों में अभिनय किया। अभिनय की बारीकियां सीखने की ललक और फिल्म क्षेत्र का आकर्षण इन्हे मुंबई अपनी तरफ खींच ले गया। उन्होंने वर्ष 2016 से 2018 तक यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई (अकदामी ऑफ़ थियेटर आर्ट्स ) से थियेटर से मास्टर डिग्री पूरी की। इन्हे वर्ष 2014 -16 में संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार से "नेशनल स्कालरशिप टू यंग आर्टिस्ट" के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। वर्ष 2019 से राही प्रोडक्शनस के में बतौर निर्देशक काम करना शुरू किया। एम् एक्स प्लेयर पर रिलीज म्यूजिक एल्बम ""दरमियाँ," का निर्देशन कर इन्होने निर्देशन के क्षेत्र में अपना पहला कदम रखा।
0 टिप्पणियाँ