चोरों ने बैंक का छत काटकर 10 लॉकरों को तोड़ा और लाखों की ज्वेलरी और नगदी ले गए समेट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चोरों ने बैंक का छत काटकर 10 लॉकरों को तोड़ा और लाखों की ज्वेलरी और नगदी ले गए समेट



चोरों ने बैंक का छत काटकर 10 लॉकरों को तोड़ा और लाखों की ज्वेलरी और नगदी ले गए समेट


पाली के सुनेरपुर उपखंड के तखतगढ़ तहना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस देखने को मिला है. चोर थाने से महज 500 मीटर दूर बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की छत को कटर से काटकर अंदर घुसे और बैंक में 10 लॉकरों को तोड़ा और लाखों की ज्वेलरी और नगदी ले गए.


वारदात तखतगढ़ में रविवार रात बस स्टैंड के पास हुई.

जानकारी में सामने आया कि चोरों ने बैंक के निकट एक दुकान के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन के तार को काटकर उससे कटर मशीन का कनेक्शन किया. वहीं, कटर से बैंक की सीमेंट की छत को काटकर अंदर घुसे. चोरों ने बैंक में मौजूद 90 में से 10 लॉकरों के लॉक तोड़ दिए. बदमाश लॉकरों से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नगदी ले गए.
बैंक अधिकारी भी सूचना मिलते ही पहुंचे गए. वहीं, पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है.




क्रेडिट:Zee News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ