मोदी सरकार 10 वीं पास छात्रों को दे रही है फ्री में लैपटॉप,जानिए इसकी पूरी सच्चाई
क्या आपने कोई मैसेज देखा है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना, 2022 के तहत 10वीं पास किए हुए युवाओं को मुफ्त लैपटॉप (Free Laptops) मिल रहे हैं.
अगर हां, तो आपको बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह झूठा और फर्जी है. इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें. यह आपको धोखाधड़ी में फंसाने का जरिया हो सकता है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने इसकी जानकारी दी है. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के दौर में लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन या लैपटॉप पर बिताते हैं. ऐसे में साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं और लोगों को फ्रॉड (Cyber Fraud) का शिकार बना रहे हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट करके बताया है कि यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना 2022 के तहत 10वीं पास युवाओं को फ्री लैपटॉप दिए जा रहे हैं. उसने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी या इस नाम से कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि ऐसे फर्जी मैसेज को फॉरवर्ड या शेयर नहीं करें. इसके साथ उसने यह भी कहा है कि ऐसे लिंक और वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी भी शेयर करने से बचें. इसलिए आप भी इस मैसेज से सावधान रहें. वरना आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक ने इस मैसेज का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो का भी इस्तेमाल किया गया है. मैसेज में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना के तहत लिया गया बड़ा फैसला. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री लैपटॉप वितरण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है, जिसमें दसवीं पास (उम्र 16 साल से 40 साल) युवाओं को फ्री लैपटॉप दिए जाएंगे. इस फर्जी मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है. इसमें व्यक्ति से लैपटॉप हासिल करने के लिए अपनी डिटेल्स शेयर करने के लिए कहा गया है.
अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है, तो इस लिंक पर अपनी निजी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, ईमेल आईडी बिल्कुल भी शेयर नहीं करें. इसके जरिए साइबर अपराधी आपके साथ फ्रॉड करके आपके बैंक अकाउंट को खाली भी कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में साइबर क्राइम के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं.
0 टिप्पणियाँ