WhatsApp Upadate: ग्रुप एडमिन को व्हाट्सएप देने जा रहा यह पावर, कब कर सकेंगे यह काम
इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नये फीचर पर काम कर रहा है.
इस नये फीचर में WhatsApp पर ग्रुप एडमिन अन्य सदस्यों के लिए भी मैसेज डिलीट कर पाएंगे. WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo की मानें, तो जब भी कोई एडमिन किसी विशेष मैसेज को डिलीट करेंगे तो अन्य ग्रुप मेंबर्स को 'यह मैसेज एडमिन ने डिलीट किया' नोट मिलेगा.
ग्रुप एडमिन को ज्यादा अधिकार
WhatsApp में जल्द ही मॉडरेशन फीचर को पेश किया जा सकता है. यह फीचर ग्रुप एडमिन को ज्यादा अधिकार देगा. इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप ग्रुप का एडमिन किसी भी यूजर के मैसेज को डिलीट कर सकेगा. इस फीचर की टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड और आईओएस के लिए हो रही है. WABetaInfo वेबसाइट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सर्विस इन दिनों मैसेज को डिलीट करने वाली सुविधा पर काम कर रही है.
नये फीचर पर चल रहा काम
WABetaInfo ने एक ट्वीट में कहा कि अगर आप एक ग्रुप एडमिन हैं, तो आप अपने ग्रुप में कोई भी मैसेज सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे. यह अपडेट जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को मिलने वाला है. अपने डेस्कटॉप और वेब वर्जन को और सुरक्षित बनाने के लिए WhatsApp टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर जोड़ने पर भी विचार कर रहा है. WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को डेस्कटॉप और वेब वर्जन में लाने की योजना बना रहा है.
0 टिप्पणियाँ