Weather Updates: मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में ठंड से नहीं मिलेगी राहत,मौसम विभाग ने दी चेतावनी
जनवरी के आखिरी हफ्ते में भी कड़ाके की ठंड (Cold Winter) का दौर लगातार जारी है. बर्फीली हवाओं के कारण मध्य और पश्चिम भारत में ठंड बढ़ी हुई है.
मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर से अभी राहत नहीं मिलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक जमकर ठंड पड़ रही है. रात में जहां शीतलहर का प्रभाव है, वहीं सर्द हवाओं के कारण दिन में भी ठिठुरन बरकरार है. मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में शुक्रवार को तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में 10-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके चलते तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बनी रहेगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ और विदर्भ के भी तापमान में गिरवाट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति की संभावना है. वहीं, अगले 3-4 दिनों तक पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में शीतलहर से अभी नहीं राहत नहीं मिलेगी.
0 टिप्पणियाँ