Sidhi News: खिलाड़ियों के प्रणेता माने जाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक के मृत्यु पर छेत्र में छाया मातम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News: खिलाड़ियों के प्रणेता माने जाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक के मृत्यु पर छेत्र में छाया मातम



Sidhi News: खिलाड़ियों के प्रणेता माने जाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक के मृत्यु पर छेत्र में छाया मातम


 मझौली। अपने सेवाकाल के लंबे समय तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में शिक्षक के रूप में पदस्थ रहे से नि . शिक्षक स्व. बीपी सिंह गहरबार निवासी नेबूहा (मझौली) का 75 वर्ष की उम्र में निज निवास रीवा में 12 जनवरी को दोपहर निधन हो गया जिस की खबर लगते ही क्षेत्र में मातम छा गया। विदित हो कि स्वर्गीय श्री सिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली में अंग्रेजी एवं खेल शिक्षक के रूप में सेवा देते हुए वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे जो विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन एवं खेल का महत्त्व बता कर उन्हें प्रेरित करते रहेते थे। इन्हीं के प्रेरणा के कारण उस समय मझौली विद्यालय के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी राष्ट्रीय स्तर तक मझौली क्षेत्र का नाम रोशन किया करते थे। खेल विधा में उनके द्वारा कई विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रशिक्षित किया गया जो प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं।यही वजह है कि इतनी लंबी उम्र के बावजूद भी वे सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न चित्र  मुद्रा में रहते थे। साथ ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे।यही वजह रही कि इनकी मृत्यु पर समूचे क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा जगत एवं खेल जगत शोक संवेदना में डूबा हुआ है। पूजा भक्ति में उनकी काफी आस्था रही है जो 1 माह पूर्व से गले के संक्रमण की बीमारी से ग्रसित थे जिनका इलाज संजय गांधी अस्पताल रीवा में चल रहा था। जो 12 जनवरी को घातक बीमारी के काल के गाल में समा गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ