Sidhi News:मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त



Sidhi News:मझौली पुलिस की बड़ी कार्यवाही:अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त
  
 मझौली। मामला मझौली थाना अंतर्गत ग्राम पोड़ी के महान नदी का है है।जहां 13 जनवरी 2022 को महिंद्रा ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल मैं टीम के साथ समुचित की स्थल पर पहुंचे जहां पर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर मझौली पुलिस द्वारा  पकड़ कर  मझौली थाने में खड़ा कराया गया है। पुलिस थाना मझौली द्वारा प्रेस रिपोर्ट जारी कर जानकारी दी गई है कि मुखबिर के माध्यम से पुलिस को  सूचना प्राप्त हुआ के ग्राम पोड़ी महान नदी के पास एक महिंद्रा ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहा है। सूचना पाते ही मझौली पुलिस तस्दीक के लिए  घटनास्थल पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर जिसका नंबर एमपी 18 AB6540 रेत लोड कर रहा था । पूछताछ किए जाने पर उसके पास से रेत उत्खनन एवं परिवहन करने हेतु कोई भी वैध काव्या प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसे ट्राली में लोड रेट सहित ट्रैक्टर मझौली थाने में खड़ा कराते हुए। उक्त ट्रैक्टर के ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध मझौली थाने में अपराध क्रमांक040/22 धारा279,414 ताहि एवं 4/21गौड खनिज अधिनियम अपराध कायम का राजसात करने की कार्यवाही हेत जिला दंडाधिकारी सीधी को पत्र लेख किया गया है। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अंजू लता पतले, एसडीओपी कुसमी मझौली आर के शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को, प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह पटेल, आरक्षक धीरेंद्र सिंह, विष्णुशंकर सिंह, उदय प्रकाश तिवारी, जयराम सैनी के द्वारा की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ