Sidhi News: कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाये 20 जनवरी से,टेकहोम पैटर्न पर होगी प्री बोर्ड परीक्षायें
सीधी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि शैक्षणिक सत्र 2021 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षायें दिनांक 20.01.2022 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित था। अब यह परीक्षायें टेकहोम के रूप में संचालित किये जाने के निर्देश दिए गयें है। परीक्षा संचालन के संबंध में विद्यार्थियों को कोविड़ गाईड लाईन पालन करते हुये प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिकायें प्रश्न पत्र से कम से कम एक दिवस पूर्व उपलब्ध करायें जाने, विद्यार्थियों को बार-बार स्कूल न बुलाना पडे़ इसलिये एक साथ दो तीन प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने, किसी विपरीत परिस्थितियों में विद्यार्थियों के अतिरिक्त उनके पालकों को भी प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाये प्रदान की जा सकती है। छात्रावासी विद्यार्थियों के अतिरिक्त उनके पालकों को भी प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाये प्रदान की जा सकती है। छात्रावासी विद्यार्थियों को उनके निवास के निकटस्थ विद्यालय के संस्था प्राचार्य प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षा का समय 12 बजे से 03 बजे तक रहेगा। कक्षा 10वीं में 20 को अंग्रेजी, 21 जनवरी को विज्ञान, 22 जनवरी को हिन्दी, 24 जनवरी को गणित, 25 जनवरी को संस्कृत, 27 जनवरी को सामाजिक विज्ञान और 28 जनवरी को वोकेशनल एवं अन्य विषय की परीक्षाये आयोजित होगी। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 20 जनवरी को हिन्दी, 21 जनवरी को अंग्रेजी, 22 को संस्कृत, 24 जनवरी को गणित, 25 जनवरी को राजनीति, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, 27 जनवरी को कृषि, जीव विज्ञान, अर्थ शास्त्र, 28 जनवरी को भौतिकी व्यवसाय अध्ययन, इतिहास, गृह प्रबंध प्रोषण, 29 जनवरी को रसाय शास, लेखा शास्त्र, क्राप प्रोडक्शन, शरीर रचना क्रिया विज्ञान की परीक्षायें होगी।
उन्होंने समस्त प्राचार्यों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार परीक्षायें आयोजित करें।
0 टिप्पणियाँ