MP: भाजपा विधायक ने रोजगार सहायक को फोन पर दी धमकी,बोले "जल्दी से आ जा नहीं तो मैं क्रिया कर्म भी कर देता हूँ:"
शिवपुरी जिले के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी (Virendra Raghuvanshi) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इसमें वो एक कर्मचारी को अभद्र तरीके से हड़का रहे हैं.
मामला उनके अपने विधानसभा क्षेत्र का है, जहां वो जनता दरबार ले रहे थे.
भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र कोलारस के दौरे पर थे. वो यहां के रांची गांव में जनता दरबार में पहुंचे थे. गांव वालों ने विधायक से रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की. लेकिन रोजगार सहायक जनता दरबार में मौजूद ही नहीं था. इस पर विधायक नाराज हो गए और तत्काल उसे फोन लगा दिया. विधायक ने जनता के सामने ही रोजगार सहायक से फोन पर कहा- 'जल्दी आ जा नही तो मैं क्रियाकर्म करता हूं'
कितनी देर में आ रहे हो?
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जनता दरबार लगाया था. रांची गांव में हुए इस कार्यक्रम में लोगों ने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की. विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने फौरन ही रोजगार सहायक शिवराज को फोन लगा दिया. उससे फौरन जनता दरबार में हाजिर होने के लिए कहा. शिवराज धाकड़ ने वहां से कुछ बहाना बनाया. इस फोन पर ही विधायक ने उससे पूछा कितनी देर लगेगी? इसके बाद वो बोले 'जल्दी से आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में'. बस इतना कहकर विधायक ने फोन काट दिया. बाद में ग्रामीणों से बातचीत में उन्होंने रोजगार सहायक को अपशब्द भी कहे.
क्रेडिट:News18
0 टिप्पणियाँ