MP: पुलिस आरक्षक ने पत्नी को गाेली मारकर की हत्या, सरकारी आवास में घटी घटना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP: पुलिस आरक्षक ने पत्नी को गाेली मारकर की हत्या, सरकारी आवास में घटी घटना



MP: पुलिस आरक्षक ने पत्नी को गाेली मारकर की हत्या, सरकारी आवास में घटी घटना



मुरैना: मुरैना पुलिस के एक आरक्षक ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस लाइन के सरकारी आवास में यह घटना सोमवार देर रात हुई है। आरोपित आरक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है। मुरैना पुलिस लाइन में पदस्थ 38 वर्षीय आरक्षक हनीफ खान सोमवार रात 10:30 बजे के करीब घर पहुंचा। इस दौरान उसका विवाद पत्नी चांदनी बानो से हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरक्षक ने गुस्से में आकर सरकारी एसएलआर राइफल निकाल ली और पत्नी को गोली मार दी। राइफल की गोली से 45 साल की चांदनी बानो मौके पर ही ढेर हो गई। फायरिंग की आवाज से पूरी पुलिस लाइन परिसर में हडकंप मच गया। पड़ाेस में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जाकर देखा को हनीफ खान राइफल लेकर खड़ा था और फर्श पर उसकी पत्नी का खून से लथपथ शव डला हुआ था। मूल रूप से कैलारस कस्बे के निवासी आरक्षक हनीफ खान और उसकी पत्नी में आए दिन विवाद होता था, इसी कारण हनीफ खान के बच्चे नाना-नानी के पास ग्वालियर के कंपू में रहते हैं।



क्रेडिट :नई दुनिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ