MP:दबंगो ने रोकी बलाई समाज की बारात,थाना प्रभारी के सरंक्षण में की गई वर निकासी
देश में आज भी जाती के आधार पर भेदभाव जारी है (Caste Discrimination in Madhya Pradesh). ताजा मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) से सामने आया है
जहां जिले की खाचरौद तहसील के एक गांव में बलाई समाज के एक युवक की बारात को सामान्य वर्ग के इलाके से जाने को लेकर दबंगों ने बारात को लौट दिया (SC Groom’s Barat Stopped). जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस के संरक्षण में बारात निकाली गई. वहीं मामला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला खाचरौद तहसील के ग्राम गड़ीभेसोला का है. दरअसल गांव में शनिवार रात्रि में बलाई समाज के शंभूलाल के बेटे राधाकिशन की वर निकासी हो रही थी जिसे कुछ सामान्य वर्ग के लोगो ने दबंगता दिखाते हुए रोक दिया. जिसके बाद पूरे गांव का माहौल बिगड़ गया. दूसरे दिन रविवार को बलाई समाज की लड़की की बारात आनी थी जिसको लेकर भीम आर्मी और अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने पुलिस में शिकायत की.
वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीम आर्मी और अखिल भारतीय बलाई महासंघ की मदद से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. जिसके बाद भी बात नहीं बनी तो थाना प्रभारी रविन्द्र यादव दल-बल के साथ पहुंचे और उन्होंने वर निकासी अपने संरक्षण में कराई.
0 टिप्पणियाँ