MP शहडोल: बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक समेत चालक जिंदा जला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP शहडोल: बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक समेत चालक जिंदा जला



MP शहडोल: बस ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक समेत चालक जिंदा जला



मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शहडोल (shahdol) में बुधवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बस की टक्कर के  बाद युवक सड़क पर ही बाइक समेत जिंदा जल गया.

बताया जा रहा है कि यह हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के ककरदेही गांव में हुआ है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बस से टक्कर लगने के बाद युवक संभल नहीं पाया और उसी दौरान बाइक ने आग पकड़ (fire in bike) ली थी जिससे वह आग की चपेट में आ गया.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आग इतनी जबरदस्त थी कि युवक तमाम कोशिशों के बावजूद खुद को बाइक से अलग नहीं कर पाया और झुलस गया. मृतक जबलपुर (jabalpur) का रहने वाला बताया जा रहा है और एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता था.
TV9 भारतवर्ष में छपी खबर के मुताबिक इस हादसे को लेकर गोहपारू के थाना प्रभारी डीएस पांडेय ने बताया कि घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे रीवा-शहडोल पर हुई है जहां जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के काकरदेही का रहने वाले 31 वर्षीय धर्मेंद्र बढई सुबह बाइक से जयसिंहनगर से खन्नौधि होते हुए शहडोल की तरफ जा रहा था. इस दौरान धर्मेंद्र के स्टेट हाइवे रीवा-शहडोल मार्ग के पास पहुंचने पर अचानक तेज रफ्तार आ रही एक निजी बस ने उसे टक्कर मार दी.
 टक्कर लगने के बाद धर्मेंद्र की बाईक सड़क पर गिर गई और कुछ दूर तक घसीटती हुई चली गई. वहीं टक्कर इतनी भीषण थी कि उससे बाइक का पैट्रोल टैंक टूट गया और उसमें आग भड़क गई. बाइक में लगी आग इतनी भयानक और तेज थी कि धर्मेंद्र उसकी चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.


घटना की जानकारी मिलते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के बारे में सूचना उसके परिजनों को दी और शव को सुरक्षित रख दिया. वहीं पुलिस ने इस घटना के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ