MP:नशे में धुत TI ने मचाया उत्पात सबको दौड़ा दौड़ाकर पीटा, गुस्साए लोंगो ने टीआई और ASI की लात घूसे से कर दी पिटाई, हुए संस्पेंड

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP:नशे में धुत TI ने मचाया उत्पात सबको दौड़ा दौड़ाकर पीटा, गुस्साए लोंगो ने टीआई और ASI की लात घूसे से कर दी पिटाई, हुए संस्पेंड




MP:नशे में धुत TI ने मचाया उत्पात सबको दौड़ा दौड़ाकर पीटा, गुस्साए लोंगो ने टीआई और ASI की लात घूसे से कर दी पिटाई, हुए संस्पेंड



झाबुआ।


 नशे में धुत थाना प्रभारी ने चौराहे पर जमकर उत्पाद मचाया. उसने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जिस पर नजर पड़ी उसकी पिटाई करने लगा.
काफी देर तक लोग भी थानेदार की ये गुंडागर्दी देखते रहे. थोड़ी देर बाद जब सब्र टूटा तो लोगों ने भी अंधेरे का फायदा उठाकर उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी. थानेदार की इस हरकत का लोगों ने वीडियो भी बना लिया.और वीडियो वायरल हो गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारी के साथ-साथ एक अन्य एएसआई को सस्पेंड कर दिया.

घटना मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के रायपुरिया में शनिवार शाम 7 बजे हुई. थाना प्रभारी अनिल बामनिया नशे में धुत होकर एएसआई अजीत सिंह के साथ बाजार पहुंचा. वह पहले तो नशे में चहल-कदमी करने लगा, लेकिन बाद में लोगों को गाली देने लगा. इसके बाद फिर उसने वहां से निकलने वालों की पिटाई शुरू कर दी. दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा. जो दिखा उसके पीछे पड़ गया. उसने बस स्टैंड और फुटपाथ पर लगी सब्जी की दुकानों का सामान बिखेर दिया और दुकानदारों को भी मारने लगा. लोग बड़ी देर तक थाना प्रभारी का तमाशा देखते रहे. लेकिन, उसने जब एक बाइक वाले को जोर-जोर से मारना शुरू किया तो लोगों का सब्र टूट गया. उन्होंने अनिल बामनिया को घेर लिया और पीटना शुरू कर दिया.
लोगों ने उसे पर लात-घूसे से जमकर पिटाई की. उसके साथ आए एएसआई को भी जनता ने पीट दिया. पुलिसवाले किसी तरह टीआई को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए. उसके पीछे नारे लगाते हुए लोगों का हुजूम भी पहुंच गया. लोगों ने टीआई पर नशे में धुत होकर मारपीट करने का आरोप लगाया. घटना के बाद रायपुरिया के लोगों ने थाने का घेराव किया. थाने के बाहर लोग SP को बुलाने की मांग पर अड़ गए.
इसके बाद एडिशनल एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. 
इस मामले में टीआई अनिल बामनिया और एएसआई अजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ