MP News:जनरल प्रमोशन और ऑनलाइन परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, स्कूल खोलने को लेकर फैसला आज
मध्यप्रदेश में स्कूल खोलने को लेकर आज फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्कूल खोलने को लेकर समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से लेकर कक्षा बारहवीं तक के स्कूल खोलने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
मध्यप्रदेश में फिलहाल कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के चलते 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे. एक्सपर्ट से सलाह मशवरा के बाद आज स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आज समीक्षा करेंगे. मध्यप्रदेश में संक्रमण की स्थिति और कोरोना केसेस के आंकड़ों को लेकर चर्चा होगी. कोरोना केसेस की रफ्तार कम होने पर स्कूल खोलने पर मुहर लग सकती है. उत्तरप्रदेश की तरह एमपी में भी एक हफ्ते तक और स्कूल बंद रखने का फैसला भी लिया जा सकता है. मध्यप्रदेश में कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूल ऑनलाइन ही चलाए जा सकते हैं, तो वहीं बोर्ड परीक्षाओं के चलते कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने का निर्णय भी लिया जा सकता है.
जनरल प्रमोशन और ऑनलाइन परीक्षा देने से स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया इनकार
मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं इस बार ऑफलाइन ही ली जाएंगी. ऑनलाइन मोड पर परीक्षाएं लेने और जनरल प्रमोशन देने से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इंकार किया है. कोरोना केसेस बढ़ने पर परीक्षाएं फरवरी की जगह मार्च में भी कराई जा सकती हैं. परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर ही कराने को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बीते साल कोविड-19 के चलते छात्र-छात्राओं की ऑफलाइन परीक्षाएं स्थगित की गई थीं.
0 टिप्पणियाँ