MP News: BMO को 10,000 रुपये का रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा,मचा हड़कंप
एमपी में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए राज्यस्तरीय एजेंसी काम कर रही है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। अब ताजा मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है। छिंदवाड़ा में पदस्थ बीएमओ को जबलपुर लोकायुक्त (Lokayukta) ने रिश्वत लेते पकड़ा है।
बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत :
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा में पदस्थ बीएमओ ने बिल पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। बता दें, आवेदक से उसने 1 लाख 20 हजार रुपए के बिल पास करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी वही सोमवार को 10, 000 रुपए लेकर आरोपी के द्वारा अपने कार्यालय बुलाया गया था। जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस से की थी।
इस कार्रवाई से मचा हड़कंप :
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरआर सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए बीएमओ कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक गोविंद राजपूत, विजय बिष्ट, अमित मंडल चालक राकेश विश्वकर्मा शामिल थे। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
0 टिप्पणियाँ