रेलवे में कुली का कर रहे थे काम, फ्री वाई फाई से ऑनलाइन पढ़ाई कर बने IAS ऑफिसर
दुनिया में मेहनत और इच्छाशक्ति से बड़ा कुछ भी नहीं है. अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो उसे कोई नहीं रोक सकता. सिविल सेवा की परीक्षा (UPSC) पास करने के लिए लोग मेहनत और लगन के साथ-साथ पढ़ाई के लिए एक से बढ़ कर एक कोचिंग इंस्टिट्यूट का सहारा लेते हैं.
लेकिन केरल के श्रीनाथ ने बिना कोचिंग के UPSC परीक्षा पास कर ली. श्रीनाथ रलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हैं. उन्होंने पहले केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की परीक्षा पास की और फिर UPSC में भी उन्हें कामयाबी मिल गई.
श्रीनाथ मुन्नार के मूल निवासी हैं. उन्होंने अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए एर्नाकुलम में कुली के तौर पर काम किया. वो अपने परिवार में अकेल कमाने वाले हैं. साल 2018 में उन्होंने कड़ी मेहनत करने का फैसला किया ताकि उनकी कम आय के कारण उनकी बेटी के भविष्य से समझौता न हो. जल्द ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में बैठने के बारे में सोचा. लेकिन आर्थिक तंगी ने उन्हें परेशान किया.
श्रीनाथ जानते थे कि वो कोचिंग सेंटर की फीस नहीं दे पाएंगे. इसके बाद उन्होंने KPSC की तैयारी करने का दूसरा तरीका निकाला. जनवरी 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सेवा शुरू हुई थी. लिहाजा़ा उन्होंने स्मार्ट फोन के जरिए पढ़ाई शुरू की. फ्री वाईफाई की मदद से श्रीनाथ रेलवे स्टेशन पर काम करते हुए ऑनलाइन लेक्चर सुनते थे. KPSC में पास होने के बाद चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की भी परीक्षा पास कर ली.
0 टिप्पणियाँ