असमय वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करने मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश
असमय वर्षा और ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वेक्षण करने मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए निर्देश
किसानों को किया जाएगा राहत राशि का भुगतान
---
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों के ग्रामों में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को पहुँचे नुकसान का शीघ्र सर्वे किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहाँ-जहाँ क्षति हुई है, तत्काल सर्वे कराया जाए। साथ ही क्षति का आकलन कर राहत राशि के भुगतान की व्यवस्था भी की जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाना भी सुनिचित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में हमेशा किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, वे किसान संकट में हैं, लेकिन उन्हें इस संकट से निकालने का कार्य किया जाएगा। किसानों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभावित जिले में कलेक्टर्स से चर्चा कर फसलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
0 टिप्पणियाँ