सीधी:पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई सक्रियता: मास्क लगाने और उचित दूरी बनाए रखने की दी समझाइश
सीधी। पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने दल बल सहित पैदल भ्रमण कर जिला मुख्यालय के बाजार क्षेत्र एवं गली मोहल्लों मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के प्रति लोगों को सचेत किया गया। इस दौरान राहगीर, यात्री एवं दुकानदारों को कल्याणी पाल यातायात प्रभारी द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण कर बाजार क्षेत्र में उचित दूरी एवं सुरक्षा व कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में अवगत कराया गया।
कल्याणी पाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया जो कि जन सहयोग से ही पूरी तरह से सम्भव हो सकेगा। आमजनों मे जागरूकता एवं कोरोना से बचाव हेतु पुलिस द्वारा बाजार क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान लोगों को मास्क लगाने सहित सोशल डिस्टेसिंग व अन्य प्रोटोकॉल के पालन की समझाइश दी जा रही है। इसी तारतम्य में यातायात पुलिस द्वारा टोली बनाकर नागरिकों को मास्क के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं लापरवाही बरतने वालों के विरुद्व चालानी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी। यातायात प्रभारी ने बताया कि हम सभी आमजन की सुरक्षा व जान माल की रक्षा के लिए कडाई कर रहे हैं। हमें कोरोना से बचने के लिये मास्क लगाना ही होगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
0 टिप्पणियाँ