राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ी,जाने क्यों अंदर जा रहा युवक
गणतंत्र दिवस की सुरक्षा में लगी पुलिस के उस समय होश उड़ गए जब पता चला कि एक युवक ने राष्ट्रपति भवन में घुसने का प्रयास किया है। सूचना मिलते ही युवक को हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
दरअसल युवक मानसिक रूप से बीमार है।
परिजनों को बिना बताए वह घर से निकलकर राष्ट्रपति भवन आ गया। यहां वह मुगल गार्डन देखने की जिद करने लगा। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात जवानों ने पीसीआर कॉल कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में युवक को उसके पिता के हवाले कर दिया गया।
सुरक्षा कर्मियों ने उसे देखकर पकड़ लिया। पहले उसकी तलाशी ली गई। इसके बाद युवक मुगल गार्डन खुला होने के बारे में पूछने लगा और अंदर जाने की जिद पर अड़ गया। पुलिस उसे संसद मार्ग थाने में ले आई। उसके पिता को सूचना दी गई। पिता थाने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह नारंग कालोनी, त्रिनगर में रहते हैं। इनके बेटे का कारोबार था। घाटा होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई। उसका इलाज चल रहा है। मंगलवार को वह चुपचाप घर से निकल गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को उसके पिता के हवाले कर दिया।
0 टिप्पणियाँ