मध्यप्रदेश के इन जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी
प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में गरज चमक के साथ बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
इसके लिए ग्वालियर-चंबल, सागर, इंदौर और उज्जैन संभागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में शीत लहर और ठंडे दिनों के साथ अब मावठे बारिश भी हो रही है। बुधवार को छतरपुर, पन्ना, सतना, टीकमगढ़, नि्वाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरा, शिवपुरी, गुना, मंदसौर, अशोक नगर, नीमच, रतलाम, आगर मालवा, विदिशा, राजगढ़ में मावठे की बारिश हुई जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला जिला गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर जैसे जिले रहे।
शुक्रवार को बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट में उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर और इंदौर संभागों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके मुताबिक इन संभागों के अलावा भोपाल सहित राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन और रीवा-सतना में भी बिजली चमकने व गिरने की संभावना है। साथ ही भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्की बारिश के साथ 14 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की मौसम विभाग ने रिपोर्ट दी है।
0 टिप्पणियाँ