कच्चे तेल की कीमत बढ़ी, जानें अपने शहर की पेट्रोल की दरें
भारत की प्रमुख तेल कंपनियों (Oil Companies) ने बुधवार, 19 जनवरी के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं.
देशभर में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कच्चे तेल के मौजूदा भाव 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं. जानकारों का कहना है कि अभी कच्चे तेल की मांग ज्यादा है लेकिन सप्लाई काफी कम है. इसके अलावा कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर चिंता भी कम हो गई है, जिससे तेल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार, 19 जनवरी को कच्चे तेल के दाम 89 डॉलर प्रति बैरल के काफी करीब पहुंच गए हैं.
89 डॉलर हुई कच्चे तेल की कीमतें
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है. बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 89 डॉलर तक पहुंच गई हैं. बता दें कि मंगलवार, 18 जनवरी को कच्चे तेल के भाव 87 डॉलर थे. आपको जानकार हैरानी होगी कि पिछले महीने यानी दिसंबर, 2021 की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड कर रहा था. 1 दिसबंर, 2021 का दिन और आज के दिन में कच्चे तेल के भाव में जमीन-आसमान का अंतर आ गया है. हालांकि, भारत की आम जनता के लिए राहत की बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ रहे कच्चे तेल की कीमतों का असर पेट्रोल-डीजल के दाम पर नहीं हो रहा है. देश में पेट्रोल और डीजल के भाव बीते 77 दिन से स्थिर हैं.
दिल्ली-मुंबई में आज क्या हैं ईंधन के भाव
बुधवार, 19 जनवरी को WTI Crude की कीमतें 1.88 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 87.04 डॉलर पर पहुंच गई हैं. वहीं दूसरी ओर, Brent Crude की कीमतों में गजब की तेजी दर्ज की जा रही है. आज Brent Crude के भाव भी 1.69 फीसदी की बढ़त के साथ 88.99 डॉलर पर पहुंच गए हैं.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव हुए आज 77 दिन हो गए हैं. लिहाजा, देशभर में ईंधन की कीमतें जस की तस बनी हुई हैं. बुधवार, 19 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.14 रुपये प्रति लीटर है.
भोपाल 107.23 ₹/L 0
भुवनेश्वर 101.81 ₹/L 0
चंडीगढ़ 94.23 ₹/L 0
चेन्नई 101.40 ₹/L 0
कोयंबटूर 101.89 ₹/L 0
देहरादून 94.00 ₹/L 0
दिल्ली 95.41 ₹/L 0
इरोड 101.89 ₹/L 0
फरीदाबाद 96.22 ₹/L 0
गाज़ियाबाद 95.29 ₹/L 0
गुरुग्राम 95.90 ₹/L 0
गुवाहटी 94.58 ₹/L 0
हैदराबाद 108.20 ₹/L 0
इंदौर 107.26 ₹/L 0
जयपुर 107.06 ₹/L 0
जम्मू 96.15 ₹/L 0
जमशेदपुर 98.45 ₹/L 0
कानपुर 94.97 ₹/L 0
कोल्हापुर 110.09 ₹/L 0
कोलकाता 104.67 ₹/L 0
कोझिकोड 104.46 ₹/L 0
लखनऊ 95.28 ₹/L 0
लुधियाना 95.57 ₹/L 0
मदुरै 101.98 ₹/L 0
मंगलौर 99.76 ₹/L 0
मुंबई 109.98 ₹/L 0
मैसूर 100.08 ₹/L 0
नागपुर 109.71 ₹/L 0
नासिक 110.40 ₹/L 0
नोएडा 95.51 ₹/L 0
पटना 105.90 ₹/L 0
पुणे 109.52 ₹/L 0
रायपुर 101.11 ₹/L 0
राजकोट 94.89 ₹/L 0
रांची 98.52 ₹/L 0
सालेम 102.17 ₹/L 0
शिमला 96.06 ₹/L 0
श्रीनगर 100.36 ₹/L 0
सूरत 94.98 ₹/L 0
ठाणे 110.12 ₹/L 0
तिरुवनंतपुरम 106.36 ₹/L 0
त्रिची 101.85 ₹/L 0
वडोदरा 94.78 ₹/L 0
वाराणसी 96.12 ₹/L 0
विशाखापत्तनम 109.05 ₹/L 0
0 टिप्पणियाँ