सीधी:मकर संक्रांति पर्व पर संक्रमण का साया,मेला रोकने पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत
मझौली। मकर संक्रांति पर्व पर इस वर्ष संक्रमण कोविड-19 का साया रहा। जिससे छोटे व्यापारियों एवं लोगों में काफी मायूसी देखी गई। बता दें कि मेला ना लगने की जानकारी ना होने के कारण मझौली क्षेत्र में लगने वाले मेला स्थलों पर आज 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन छोटे व्यापारी दुकान सजाने के लिए सुबह से ही मेला स्थल पर पहुंचने लगे जिसकी भनक पुलिस को लगने पर पुलिस बल मेला स्थल पर पहुंच दुकानों को हटवाने का काम करने में जुट गए जिसे हटाने में पुलिस को काफी मस्कत करनी पड़ी विदित हो कि मझौली उपखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद मझौली महान नदी के किनारे प्रसिद्ध शिव मंदिर के प्रांगण में मकर संक्रांति पर बृहद मेला आयोजित होता था जहां अनभिज्ञता के कारण सुबह से ही छोटे व्यापारी गन्ना एवं ठेला लेकर दुकान सजाने के लिए जमा होने लगे यहां पर पुलिस बल पहुंचकर उन्हें वहां से रवाना किया वही मझौली क्षेत्र के अन्य मेला स्थल विजय घाट, छुही महान नदी, डागा आदि में भी मेला में काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब कहीं जाकर मेला में काबू पाने सफलता हाथ लगी।
0 टिप्पणियाँ